15 June, 2010

सुकृती----पहचान मेरी -8

देखती थी आइना फिर सोचती थी
कौन हूँ मैं ..?क्या करूँ मैं ....?
कुछ करूँ मैं...... कुछ बनूँ मैं .....!!
कुछ बने पहचान मेरी ......!

खिली -खिली मन की बगिया -
तितली बन जाऊं .....?
अद्भुत सुंदर जीवन ....!!!!
फिर भी चैन न पाऊँ ।

सांझ ढले मंदिर का दीपक
रोज़ जलाऊँ ...
प्रभु चरणों में शीश नवाऊँ -
चैन न पाऊँ...

कर्म रथ पर--
जीवन पथ पर --
कर्म निरंतर करते करते -
धन ये पाया --
देखा मैंने --- आकृती है साथ मेरे --
मेरी छाया.......!!
डोर थी एक मन में मेरे -
जोश था वो साथ देता ...
खींच लाइ मन को मेरे-
बन गयी फिर एक काया ...!!

आकृती से स्वकृति ---
फिर सुकृती ...
बन गयी पहचान मेरी ...!!!
देखती हूँ आइना अब सोचती हूँ ---
सुकृती ---पहचान मेरी !!!!!!!
सुकृती- पहचान मेरी !!!!!!!!!!!

8 comments:

  1. स्वयं से संवाद - अच्छा है . स्वयं संवाद को विश्व संवाद बना लो . और मज़ा आएगा . साथ ही और बिम्बों का इस्तेमाल शायद अनुभवों की वैविध्यता को और भी ला सके . नहीं तो बिम्बों का गुंजन ज्यादा खुद को दोहराता हुआ सा लगने लगेगा . बस इतना ही

    ReplyDelete
  2. मन को छू लेने वाली कविता लिखी है आपने। बधाई।

    ReplyDelete
  3. सुन्दर, सशक्त और सार्थक रचना...शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. स्वसंवाद...!!
    खुबसूरत अभिव्यक्ति...
    सादर...

    ReplyDelete
  5. डोर थी एक मन में मेरे -
    जोश था वो साथ देता ...
    खींच लाइ मन को मेरे-
    बन गयी फिर एक काया ...!!

    बेहतरीन।

    सादर

    ReplyDelete
  6. आत्म मंथन स्वयं से संवाद अपनी पहचान की तलाश ..बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति !!!

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!