08 January, 2014

सुनना न भूलें ....



कल दोपहर एक से दो बजे FM rain  102.6 पर मेरी रेडियो वार्ता सुनिएगा जिसमे मेरी सी डी Colours of music के विषय मे चर्चा भी होगी ,उसके कुछ गाने सुनवाउगी  आपको और कुछ अपनी पसंद के गीत भी ........सुनना  न भूलें ....

12 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई एडवांस में :-) और ढेरों शुभकामनाएं!!
    ये क्या सभी शहरों में सुना जा सकेगा ???
    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  2. ढेरों बधाई, सुनते हैं।

    ReplyDelete
  3. बहुत-बहुत बधाई आपको...
    :-)

    ReplyDelete
  4. बधाई ... बहुत बहुत बधाई ...

    ReplyDelete
  5. ओह! पटना में ये आता ही नही है..

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत बधाई एडवांस में..बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  7. रात थी सो चाह कर भी सुन ना सका. अगर प्रोग्राम का ऑडियो उपलब्ध हो तो साझा कीजियेगा.

    ReplyDelete
    Replies
    1. औडियो तो है ....पर बहुत बड़ी फाइल होगी उपलोद मुश्किल से होगा ...फिर भी कोशिश करती हूँ ...!!

      Delete
  8. इंतज़ार रहेगा :) Divshare या Soundcloud पर अपलोड कर लेने से बाद में सिर्फ लिंक शेयर करना होगा और बार-बार अपलोड भी नहीं करना होगा अगर फिर शेयर करना हो.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Divshare पर पिछली रिकॉर्डिंग अपलोड करने की कोशिश की थी |बहुत बड़ी फाइल है अपलोड नहीं हो पा रही थी |इस प्रोग्राम की सी डी अभी प्राप्त नहीं हुई है ,होते ही पुनः कोशिश करूंगी |

      Delete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!