21 March, 2014

कुछ पलाश के अनमोल पल दे जाता है ……!!

अबके बसंत बरसा है फाग ……
पलाश के रंग में भीगी हूँ इस तरह ,
लगता है शब्दों के अंबार पर बैठी हूँ मैं
यहाँ सब कुछ मेरा है
रूप अरूप स्वरुप ……
सब कुछ,
तुम्हारे शब्द भी मेरे हैं अब ,
तुम्हारे भाव भी मेरे हैं अब ,
 मेरा अपना एकांत,
और तुम से मिले मेरे अपने शब्द ...!!
किन्तु  बोध मेरा अपना ही ...
और तुम से सजी
मेरी प्रिय आकृति
आकाश  पर चलचित्र की भांति
छाया सी उभरतीं ,
खिल जाता है मेरा  एकांत ,
बरसाता है मुझ पर
मेरी ही पसंद के अनेक शब्द
पंखुड़ियों से
यूं करता अठखेलियाँ ,
छुप छुप कर झाँकता  है,
कभी पहुँच जाता है मुझ तक
कभी फिर छुप जाता है   ....
फिर कभी चुपके से आता है  …
कुछ सपनो के ,कुछ भावों के
कुछ पलाश  के अनमोल पल दे जाता है    ……!!


11 comments:

  1. वो पल जो मेरे अपने हैं सिर्फ मेरे ....

    ReplyDelete
  2. पलाश के चटख रंग से सजे जीवन की प्रसन्नता।

    ReplyDelete
  3. अति सुन्दर ... अति सुन्दर ... अति सुन्दर ...

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर...बहुत प्यारी रचना....

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  5. यूँ ही इन सुन्दर स्निग्ध शब्दों से भाव-सरिता का सतत प्रवाह बना रहे. सुन्दर काव्य-कृति.

    ReplyDelete
  6. ये प्रेम है जो पलाश सा खिल उठा है मन में ...
    बहुत प्यारी रचना

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. यह रंग बने रहें , मंगलकामनाएं आपको !

    ReplyDelete
  9. अनमोल शब्द ..... अनमोल एकांत। ..

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!