19 May, 2021

बारिश .....!!





बारिश .....!!

आच्छादित है बादलों से आकाश
कोइ व्यथा तो नहीं ,
बूँदों में कहता अपनी बात
कोइ कथा तो नहीं ...!

बोलो तो
चलते हुए समय को टोकोगे कैसे ?
बरसती हुई बूँदों को रोकोगे कैसे ?
कहीं भी कभी भी अलग अलग
हिस्सों में जो मिलती है
हँस हँस कर ,
झुक झुक कर
कभी रूठ कर
कभी मनाती
हुई ,
जिंदगी मेरी ही तो है
बिखरे हुए इन यादों के लम्हों को
जोड़ोगे कैसे ?

सरल हो भाषा तो  भी
अर्थ गहन होते हैं
अर्थ के भावों को माटी के मोल
तौलोगे कैसे ?

सुबह से शाम होती हुई जिंदगी को
लिख भी डालो लेकिन
जब तलक सूर्योदय न हो ह्रदय का 
रात की सियाही को
उजाले से जोड़ोगे कैसे  .....?

अनुपमा त्रिपाठी
   सुकृति

13 comments:

  1. एक सूर्योदय की तलाश जिंदगी भर चलती रहती है,बहुत सुंदर सृजन !

    ReplyDelete
  2. सूर्य उदय होते ही तो स्याही गायब हो जाएगी ....बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ।👌👌👌👌

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर ( 3034...रात की सियाही को उजाले से जोड़ोगे कैसे...?) गुरुवार 20 मई 2021 को साझा की गई है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय रवींद्र सिंह यादव जी!

      Delete
  4. बहुत इ अनुपम सृजन !सच कहा जब तक सूर्योदय न हो ह्रदय का रात की कालिमा कभी उजाले से नहीं जुड़ती।
    बहुत सुंदर लिखा है ।
    बधाई साधुवाद।

    ReplyDelete
  5. बहुत ही अनुपम सृजन !सच कहा जब तक सूर्योदय न हो ह्रदय का रात की कालिमा कभी उजाले से नहीं जुड़ती।
    बहुत सुंदर लिखा है ।
    बधाई साधुवाद।

    ReplyDelete
  6. आज की स्थिति को इंगित करती भाव भरी उत्कृष्ट रचना । समय मिले तो मेरे ब्लॉग पर भी भ्रमण करें ।सादर शुभकामनाओं सहित जिज्ञासा सिंह ।।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  8. बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय रचना

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचना अनुपमा जी, सरल हो भाषा तो भी
    अर्थ गहन होते हैं
    अर्थ के भावों को माटी के मोल
    तौलोगे कैसे ? सत्‍य कहा और झ‍िंझोड़ा भी क‍ि हर अर्थ में छुपी होती है एक अनंत भावाव्‍यक्‍त‍ि-----वाह

    ReplyDelete
  10. प्रकृति की कही समझने के लिये प्रकृति सी विशालता चाहिये हृदय को।

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!