27 November, 2010

23-धूप-- छाँव



उल्लासित जीवन जीने का -
सतत प्रयास करती रही -
कभी धूप 
कभी छाँव  के मौसम से -
निरंतर गुज़रती रही -
ज़िन्दगी से प्रीत निभाती रही .


छुप जाती थीं जब सूर्य की -
दिव्य उष्म प्रकाश की
अलौकिक रेखाएं -
आच्छादित थीं रवि -आभ पर -
छाँव  लाती हुई -
अलक सी घटायें -
ठगी सी निर्निमेष निहारती थी -
अपलक मेरी पलक -
वही अलक सी घटायें -
छाई थी मेरे मन पर क्यों -
कारी -कारी अंधियारी लाती हुई -
वही अलक सी घटायें -
उस पर दामिनी -
दमक- दमक कर -
मन डरपा जाती थी -
बीतते न थे-
पल-पल गिनते भी -
दुःख के करील से क्षण .....!!
मनन करता था मन -
करता था पुरजोर अथक प्रयास -
ढूंढता था तनिक आमोद-प्रमोद
आल्हाद और उल्लास ...!!


है यह नियति की परिपाटी -
सुख के बाद -
अब दुःख की घाटी
हर एक मोड़ जीवन का
ले लेता जैसे अग्नि परीक्षा -
पर हो कर्तव्य की पराकाष्ठा -
और अपने ईश पर घनीभूत आस्था -
हे ईश -ऐसा दो शीश पर आशीष
जी सकूँ निर्भीक जीवन -
वेग के आवेग से मैं बच सकूँ -
आंधी औ तूफ़ान से जब-जब घिरुं-
दो अभय वरदान अपराजिता बनू -




जब -जब पा जाता था मन प्रसाद -
विस्मृत हो जाते सारे अवसाद -
आ जाता जीवन में पुनः आह्लाद ,
और फिर जी उठता  प्रमाद ....!!
फिर वही गीत गुनगुनाती रही .........!!
ज़िन्दगी की रीत निभाती रही ..!
कभी धूप कभी छाँव के मौसम से-
निरंतर गुज़रती रही -
उल्लसित जीवन जीने का-
सतत प्रयास करती रही ........!!!
ज़िन्दगी से प्रीत निभाती रही ............!!!!!!

19 comments:

  1. सुख के बाद -
    अब दुःख की घाटी
    सुन्दर रचना... धूप छांव के खेल से तादात्म्य स्थापित करता अथक प्रयास चलता रहे!

    ReplyDelete
  2. यही प्रीति जीवन के विविध अध्याय लिखती है, वह भी हमारे भविष्य में।

    ReplyDelete
  3. "...हे ईश -ऐसा दो शीश पर आशीष
    जी सकूँ निर्भीक जीवन ....."

    बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  4. अरे वाह!
    यहाँ तो पहली बार ही आया हूँ!
    --
    यहाँ तो बहुत सुन्दर रचना है!
    बढ़िया लेखन के लिए बधाई!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर कविता...
    पहली बार आपके ब्लॉग पे आया हूँ..अच्छा लगा :)

    ReplyDelete
  6. प्रशंसा के लिए ह्रदय से आभार ....!!

    ReplyDelete
  7. अनुपमा ही रहो , अपराजिता वैसे ही बन जाओगे . बहुत दिनों बाद ... सुन्दर रचना .

    ReplyDelete
  8. करील से क्षण , शानदार अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  9. A very true expression of your real in."Very nice composition"

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर कविता...
    पहली बार आपके ब्लॉग पे आया हूँ.

    ReplyDelete
  11. वाह पहली बार पढ़ा आपको बहुत अच्छा लगा.
    आप बहुत अच्छा लिखती हैं और गहरा भी.
    बधाई.

    ReplyDelete
  12. अनुपमा जी
    नमस्कार
    बहुत अच्छा लिखती हैं आप ....जीवन के वास्तविक सन्दर्भों को बखूबी उतरा है आपने अपनी लेखनी से ....बहुत - बहुत शुभकामनायें

    ReplyDelete
  13. सबका किस्सा ऐसी ही विसंगतियों का हिस्सा है ।
    प्रीति निभाती रही .....
    प्रशंसनीय रचना ।

    ReplyDelete
  14. एक बेहतरीन रचना ।
    काबिले तारीफ़ शव्द संयोजन ।
    बेहतरीन अनूठी कल्पना भावाव्यक्ति ।
    सुन्दर भावाव्यक्ति

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
    सादर बधाई....

    ReplyDelete
  16. मन के सभी भावों को बेहतरीन शब्द दिए हैं आपने.
    सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  17. कभी धूप कभी छाँव के मौसम से-
    निरंतर गुज़रती रही -
    उल्लसित जीवन जीने का-
    सतत प्रयास करती रही ........!!!
    ज़िन्दगी से प्रीत निभाती रही ........!!!!!!

    sundar...
    prernadayak....!!

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!