02 July, 2021

सघन तिमिर में






 रहता नहीं जब

कोई भी समीप -

सघन तिमिर में, 

हृदय  में 

घनीभूत आश्वस्ति सा 

टिमटिमाता रहता  है

वही दीप ,

सघन तिमिर में !!


पूस की रैन

जाग जाग कर बीतती है,

जब टीस हृदय की

आस लिए नैन बसती है,

ओस पात पात जमती है ,


नैराश्य से लड़ता है मन ,

आशा का रहता है संचार

जब सघन तिमिर में,

तारों सी निसर्ग पर ,

तब भी रहती है,

उद्दीप्त  मुस्कान,

सघन तिमिर में  !!


संवेदनाएं तरंगित कर देती हैं

अनुकूल भाव हृदय  के ,

पंखों में उड़ान भर ,

पाखी करते हैं 

नव प्रात का स्वागत ...!!!

शनैः शनैः

तिरोहित होता जाता है तमस

भी तब सघन तिमिर में 


अनुपमा त्रिपाठी

"सुकृति "

10 comments:

  1. वही एक दिप है
    जो हमें बिखरने नहीं देता
    हमें गिरने नहीं देता।
    बहुत सुंदर रचना।

    नई पोस्ट 👉🏼 पुलिस के सिपाही से by पाश
    ब्लॉग अच्छा लगे तो फॉलो जरुर करना ताकि आपको नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे.

    ReplyDelete
  2. वाह, निराशा में आशा का संचार करती सुंदर रचना। बहुत बधाई अनुपमा जी।

    ReplyDelete
  3. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०३-0७-२०२१) को
    'सघन तिमिर में' (चर्चा अंक- ४११४)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनीता जी सादर धन्यवाद आपका मेरी रचना को चर्चा अंक में सम्मिलित करने हेतु !!

      Delete
  4. सघन तिमिर में जब टीम ही तिरोहित हो गया तो फिर उजाला तो होना ही है ।
    सुंदर भावप्रवण रचना

    ReplyDelete
  5. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  6. सघन तिमिर में उतरा अस्तित्व एक नया सा होकर निकलता है। सुन्दर पंक्तियाँ।

    ReplyDelete
  7. आशा के उच्चतम भावों को जगाती सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर गहरा भाव समेटे हुए खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  9. पंखों में उड़ान भर ,
    पाखी करते हैं
    नव प्रात का स्वागत ...!!!
    शनैः शनैः
    तिरोहित होता जाता है तमस
    भी तब सघन तिमिर में
    अत्यंत सुन्दर भावपूर्ण सृजन ।

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!