नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!

नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!
नमष्कार..!!!आपका स्वागत है ....!!!

22 July, 2013

थी क्या जन्मों की तरसीं ...??

सूरज की तपन ...
जल जल कर जल चुका था  जल ...,,,
 ह्रदय  धरा का आकुल ...व्याकुल  .....
कट रहे थे पल ....

तब तुम .....बूँद बूँद सुधा  सम वसुधा पर ..
टिप-टिप झरीं  बरखा ..............!!

अभिनंदन तुम्हारा ...
आज फिर सावन लाई हो ...!!

गरजतीं लरजतीं बरसतीं खनकतीं ....
भर-भर लाई हो  ...
यूं सावनी  बूंदों में आवाज़ ....................!!
....जैसे बाज  रहा हो कोई साज़............................................!!
हिरदय की कुञ्ज गलिन में ......
परम दिव्य सी कान्ति लिए ...... ...
मन की शांति लिए ...
मेरे  द्वार  ऐसे आई हो .......................!!
पुलकित ललकित ...
ढोल-मृदंग  संग ज्यों ..
द्युति  दामिनी  मैंने पाई  हो ............................!!
अहा .....आज फिर सावन लाई हो ...!!


पुरज़ोर  बरसती झमा  झम ......
नदिया की लहर में लोच बनी ......
इतराईं  बलखाईं  ....

री बरखा ...
तुम सावन में ऐसी कैसी बरसीं ...??
थी क्या जन्मों की तरसीं.............??
**************************************************************************

पिछले साल ...मुंबई की मनमोहक बरसात .....मेरे घर से वर्षा का वो नयनाभिराम दृश्य ........स्वर्ग सी अनुभूति थी ....!!और अब यहाँ दिल्ली की वो मन परेशान कर देने वाली गर्मी.....!!पिछले कुछ दिनों से रोज़ ही बड़बड़ाना चालू था .....!!मुंबई की याद मन से हटती ही नहीं थी ....!!पर मैं नहीं जानती थी कि मेरे प्रभु मेरी बातें सुन रहे हैं ....!!यकायक दिल्ली का मौसम इतना सुहाना हो जाएगा .....इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी .....!!!

शायद प्रभु से कुछ और मांगती वो भी मिल जाता ......इसलिए कहते हैं हमेशा अच्छा सोचना चाहिए .....पता नहीं कब ईश्वर चुपचाप हमारी बातें सुन रहे हों .....??
आभार ईश्वर का .....दिल्ली का मौसम बहुत अच्छा है इन दिनों .......


32 comments:

  1. रिमझिम मन भर पानी लायी..

    ReplyDelete
  2. प्रकृति से हुई आपकी चुपचाप बातचीत का असर है ये खुबसूरत पोस्ट....बारिश कहीं भी हो, आपका काव्य हमें सराबोर कर देता है .....

    ReplyDelete
  3. सरस-
    शिल्प कथ्य मजबूत-
    शुभकामनायें-

    ReplyDelete
  4. पुलकित ललकित ...
    ढोल-मृदंग संग ज्यों ..
    द्युति दामिनी मैंने पाई हो ............................!!
    अहा .....आज फिर सावन लाई हो ...!!
    very nice

    ReplyDelete
  5. मन भावन वर्षा..

    ReplyDelete
  6. बहुत ही अच्छी लगी मुझे रचना........शुभकामनायें ।

    शब्दों की मुस्कुराहट पर .... हादसों के शहर में :)

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर रचना और अभिव्यक्ति !!

    ReplyDelete
  8. बरसाती बूंदों सी मनभावन रचना

    ReplyDelete
  9. आपकी इस शानदार प्रस्तुति की चर्चा कल मंगलवार २३/७ /१३ को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां हार्दिक स्वागत है सस्नेह ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार राजेश कुमारी जी ..........!!

      Delete
  10. झमाझम बरखा की तरह मन को सुकून पंहुचने वाली आपकी ये प्रस्तुति वाह हृदय से बधाई

    ReplyDelete
  11. आपकी इच्छा पूरी हुई इसीलिये कहते हैं कि मन से जो मांगो वो मिल जाता है, वर्षा का बहुत ही सुंदर चित्रण किया है आपने.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. कविता तो पुरे शबाब पर है , वर्षा ऋतू की आत्मा सावन का आफताब छिटक रहा है चारो ओर. दिल्ली का सुहावना मौसम विदग्ध ह्रदय पर छींटे मारेग.

    ReplyDelete
  13. आपकी यह रचना कल मंगलवार (23-07-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार अरुण ....!!

      Delete
  14. तब तुम .....बूँद बूँद सुधा सम वसुधा पर ..
    टिप-टिप झरीं बरखा

    बहुत सुंदर,
    यहाँ भी पधारे
    गुरु को समर्पित
    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_22.html

    ReplyDelete
  15. बरखा का बहुत सुंदर चित्रण ..... वाकई मौसम सुहाना हो गया है ...

    ReplyDelete
  16. ये बारिशें बनी रहे खूबसूरत!!

    ReplyDelete
  17. कभी-कभी जब मन चाहे वह हो जाए, तो मगन संगीत भीतर ही बज उठता है -जैसे यह कविता !

    ReplyDelete
  18. सावन का स्वागत बहुत सुंदर सृजन से किया है अनुपमा जी ! बहुत प्यारी रचना है ! मन प्राण को उल्लसित कर गयी ! सावन की ढेर सारी शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  19. kya baat hai man khush ho gya padha kar :)

    ReplyDelete
  20. बरखा रानी मन की बात सुन लेती है ...
    ह्रदय के तारों को झंकृत करती रचना ...

    ReplyDelete
  21. री बरखा ...
    तुम सावन में ऐसी कैसी बरसीं ...??
    थी क्या जन्मों की तरसीं.............??
    सचमुच हर बार जब वर्षा होती है तो लगता है पहली बार क्या उसे मौका मिला है...कितने मन से बरस रही है..प्रकृति में कितनी पूर्णता है..

    ReplyDelete
  22. जल जल कर जल चुका था जल ...,,,..वाह बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete

  23. बहुत सुन्दर प्रस्तुति है
    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें
    http://saxenamadanmohan.blogspot.in/

    ReplyDelete
  24. बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  25. आभार के बोल भी कितने प्यारे होते हैं न ? आह...

    ReplyDelete
  26. गर्मी के बाद बरसात,
    जैसे,
    रात्रि के पश्चात प्रभात !

    ReplyDelete
  27. बहुत बहुत आभार आप सभी का अनमोल वचनों के लिए ......!!

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर. यहाँ भी इस साल हर रोज इतनी बारिश हो रही है जैसे कि मानसून आया हो.

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!