सुख कल्पना ..!!
दुःख में भी गहरा साथ निभाती है -
सुख कल्पना ..!!
सुधा सलिल की धार बनाती है -
सुख कल्पना ..!!
घर आंगन अल्पना सजाती है -
सुख कल्पना ..!!
भूखे को रोटी की आस दिलाती है -
सुख कल्पना ..!!
एकाकी जीवन को मृदु राग सुनाती है -
सुख कल्पना ..!!
भीनी खुशबु के स्पर्श सा- छा जाती है -
सुख कल्पना ..!!
ठहरे जल को स्पंदन दे जाती है -
सुख कल्पना ..!!
तुम्हारे अस्तित्व का एहसास कराती है -
सुख कल्पना ..!!
हाँ प्रभु चरणों तक खींच ले जाती है -
सुख कल्पना ..!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
हाँ प्रभु चरणों तक खींच ले जाती है -
सुख कल्पना ..!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!