उद्भव से अग्रसर होते हुए
शैवालिनी के प्रवाह का और
बहते हुए मन के भावों का
अद्भुत तालमेल है...
दोनों में तिरते हुए
समन्वित अनुरक्त प्रकृति का
चेतनामय खेल है...
शब्द की चेतना में उर्जित
भाव बहते हैं प्रबल
ऊर्जा से आसक्त होते
लहराते हैं प्रतिपल...
वायु का संवेग निर्धारित करता है दिशा दिशा
बढ़ती जाती तरंगिणी
झूमती लहराती
निखरती जाती
सागर से मिलने की
उसकी ह्रदयाशा !!!
अनुपमा त्रिपाठी
'सुकृति '