नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!

नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!
नमष्कार..!!!आपका स्वागत है ....!!!

10 May, 2011

उठा -धराई...!!

मैं हूँ निपट  नादान प्रभु ....!!
कैसे लूँ तुम्हारी सुधि ...!!
न जानू पूजा की विधि ...!
जीवन -ग्रन्थ
 दिया तुमने ...!!
असीम ..अनंत ...
दिया तुमने ..!!
अपार सम्पदा से भरी
ये धरा ...
जैसे ......
मेरा घर ...मेरा तन ..
अपने रूप पर इठलाता ...
झूमता बरसता ये सावन ..
मनुष्य का यौवन ...
या .......
बिलकुल जैसे ....
मेरी बगिया ..मेरा मन ..
कितना है ....
जो तुमने मुझे दिया ..
अब कुछ-कुछ समझ ......
मैंने जग से ही ..
अपना मुहं मोड़ लिया ..
स्वाध्याय
का प्रण लिया ...!! 
समेट-समेट कर -
सूखे पत्ते झाडूं.. 
मन -अंगनवा बुहारूं ..
मन मैल निकालूँ ... 
तुलसी जल डारु....!!
कैसे गुण गाऊँ ....?
कैसे के दरसन पाऊँ ...?
कैसे घर -द्वार -आँगन ...
बगिया -मन - सजाऊँ ....?
लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...
प्रभु अब तो पार लगाओ ..
निपुण करो मुझे इस सफाई में ........!!!!!
 I know not much ...in fact nothing ...Oh GOD ..!Hold me and behold me as I tread ... THE PATH ...IN PURSUIT OF EXCELLENCE....towards YOU..........!!!! 

33 comments:

  1. "लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...प्रभु अब तो पार लगाओ ..निपुण करो मुझे इस सफाई में "
    - प्रार्थना की अनूठी पंक्तियाँ , बहुत खूब लिखा है !! कवि ह्रदय के उदगार हैं यें!!

    ReplyDelete
  2. कैसे घर -द्वार -आँगन ...
    बगिया -मन - सजाऊँ ....?
    लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...
    प्रभु अब तो पार लगाओ
    manav man kee tadap ka bahut khoobsoorti se varnan kiya hai aapne.aabhar

    ReplyDelete
  3. मन मैल निकालूँ ...
    तुलसी जल डारु....!!
    कैसे गुण गाऊँ ....?
    कैसे के दरसन पाऊँ ...?...prabhu ab to paar lagao

    ReplyDelete
  4. हरि ॐ शरण की रचना याद आयी .
    "जग में हे प्रभु तुने भेजा , देकर निर्मल काया
    कभी ना इन पैरों से चलकर , द्वार तुम्हारे आया "
    सच्चे दिल से की गई पुकार निष्फल नहीं हो सकती .

    ReplyDelete
  5. अहा, सीधीं सरल, कोमल प्रार्थना। मन का मैल लिये हम सब फिरते हैं। छुपाने से अच्छा है कि बुहार दिया जाये।

    ReplyDelete
  6. आह ! आपके दिल की तड़प और आपके भक्तिपूर्ण भावों से दिल उद्वेलित हों रहा है.
    आपकी श्रद्धा आपकी प्रभु भक्ति को प्रणाम.
    आप यूँ ही 'प्रभु' स्मरण कराती रहें हमारा.
    सदा आभारी बना रहूँगा.

    ReplyDelete
  7. भक्तिरस से ओत-प्रोत सुन्दर रचना!

    ReplyDelete
  8. anoothe tarike se ki gai rachanaa ke maadhyaam se prarthnaa.bahut achchi rachanaa hamesha ki tarah.bahut-bahut badhaai aapko.

    ReplyDelete
  9. वाह ... यह भक्तिरस में ओत-प्रोत आपकी प्रस्‍तुति भावमय करती हुई ।

    ReplyDelete
  10. I know not much ...in fact nothing ...Oh GOD ..!Hold me and behold me as I tread ... THE PATH ...IN PURSUIT OF EXCELLENCE....towards YOU..........!!!!

    Thats the 'punch' my dear Di !
    Go on ! Don't stop !

    ReplyDelete
  11. दिल से निकली एक और प्रार्थना ! सुंदर शब्द व भाव!

    ReplyDelete
  12. अनुपमा जी .....वाकई आपकी लेखनी में कल्पना शीलता में भी जो जो वास्तविकता है वो काबिले तारीफ है .......शुक्रिया

    ReplyDelete
  13. राम धुन लागी सिया राम धुन लागी रे………इसके बाद और कुछ नही चाहिये होता………सुन्दर भाव संग्रह्।


    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (12-5-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  14. वाकई आपकी रचना बहुत ही सुंदर है।
    लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...प्रभु अब तो पार लगाओ
    क्या बात है।

    ReplyDelete
  15. लगी रहिये इस उठायी धराई में ..सफाई हो ही जायेगी ...सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  16. मन" - आँगन बुहारू , मन-मेल निकालू, तुलसी-जल डालू!!!!कैसे घर-द्वार-बगिया-मन सजाऊ !!!!!लगी हु इसी उठा-धराई मैं, अब तो प्रभु पार लगा-दो !!! निपुण करो मुझे इस सफाई मैं!!!!!!!"अनुपमा" इतनी सुंदर कविता के बोल जैसे मेरे ही मन से निकल पड़े है,नारी- मन की आस इसमें छुपी है, अंतर्मन को छु गयी भावो की ईतनी गहराई , वास्तविकता से परिपूर्ण रचना !!!!! अति -सुंदर !!!!!!

    ReplyDelete
  17. कल्पना से वास्तविकता तक
    हर पड़ाव
    प्रार्थनामय लग रहा है ...
    लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...प्रभु अब तो पार लगाओ ..
    ऐसी कोमल और शुद्ध भावनाएं
    हरि-चरणन में स्थान पाती हैं... !

    ReplyDelete
  18. कौन नादान, कौन चालाक किसे पता,

    ReplyDelete
  19. भक्ति-भावना से ओत-प्रोत इस रचना को पढ़कर मन में शांति की अनुभूति हुई।
    इस उत्तम रचना के लिए आभार।

    ReplyDelete
  20. इतनी भोली प्रार्थना पे तो प्रभु स्वयं तत्पर हो जाएंगे आपको राह दिखाने को ।

    ReplyDelete
  21. कैसे घर -द्वार -आँगन ...
    बगिया -मन - सजाऊँ ....?
    लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...
    प्रभु अब तो पार लगाओ ..
    निपुण करो मुझे इस सफाई में ........!!!!!
    सुंदर भावाभिव्यक्ति.....पावन पुकार.....

    ReplyDelete
  22. बहुत अच्छी रचना । लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...प्रभु अब तो पार लगाओ ..निपुण करो मुझे इस सफाई में ... प्रभु से प्रार्थना !

    ReplyDelete
  23. लगी हूँ इसी उठा-धराई में ...
    प्रभु अब तो पार लगाओ ..
    निपुण करो मुझे इस सफाई में

    भक्ति है ,प्रार्थना है.वाह वाह.क्या बात है.

    ReplyDelete
  24. बहुत सुंदर और सरल ....
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  25. आप ऐसे ही अपने कर्म में रत रहें 'दर्शन-लाभ' हो जायेगा !

    ReplyDelete
  26. हम सभी सूक्ष्म हो अन्दर की आवाज़ को सुने तो हरक्षण ऐसी ही प्रार्थना उठती रहती है...इसी उठा-धराई में..प्रभु पार लगाओ..सुंदर प्रार्थना

    ReplyDelete
  27. निर्मल हृदय से निकली आप की प्रार्थना ने मन मोह लिया है.जब ऐसी अनुभूति होने लगती है तो समझिये वो हम को याद कर रहा है.बहुत आभार आपका भक्तिरस से सराबोर रचना के लिए.

    ReplyDelete
  28. suman has left a new comment on your post "उठा -धराई...!!":

    मन" - आँगन बुहारू , मन-मेल निकालू, तुलसी-जल डालू!!!!कैसे घर-द्वार-बगिया-मन सजाऊ !!!!!लगी हु इसी उठा-धराई मैं, अब तो प्रभु पार लगा-दो !!! निपुण करो मुझे इस सफाई मैं!!!!!!!"अनुपमा" इतनी सुंदर कविता के बोल जैसे मेरे ही मन से निकल पड़े है,नारी- मन की आस इसमें छुपी है, अंतर्मन को छु गयी भावो की ईतनी गहराई , वास्तविकता से परिपूर्ण रचना !!!!! अति -सुंदर !!!!!!

    ReplyDelete
  29. mridula pradhan has left a new comment on your post "उठा -धराई...!!":

    bahut khoobsurat likha hai.

    ReplyDelete
  30. संगीता स्वरुप ( गीत ) has left a new comment on your post "उठा -धराई...!!":

    लगी रहिये इस उठायी धराई में ..सफाई हो ही जायेगी ...सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  31. आपने कविता पढ़ी और अपने विचार दिए ,बहुत बहुत आभार आपका ..!!
    अपना स्नेहिल आशीष बनाये रखिये .

    ReplyDelete
  32. हम लोगों में से बहुत से इसी उठा धराई में संलग्न हैं ! सफलता किसे मिलती है और सच्चे मन से आत्मा की शुद्धि कौन कर पाता है यही विचारणीय है !
    जिन खोजा तिन पाइयां गहरे पानी पैठी !
    मन को विभोर कर गयी आपकी रचना ! बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!