नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!

नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!
नमष्कार..!!!आपका स्वागत है ....!!!

25 June, 2011

वसुधैव कुटुम्बकम.......!!

मन सोच सोच अकुलाये...
कई बार समझ न आये ...
क्या मैं भी बन जाऊं -
व्यापक  व्यवस्था का वो हिस्सा ...
बन  जाऊं दलदल ..कीचड़ में ... 
और सुस्ताऊं जीवन भर .... !!

या संकल्प  लूँ मन ही मन में  ..
खिलना कमल को है कीचड़ में .. 
तब तो सहेजना  होगी ...
कंपकपाती वो ज्योत मन की ..
कभी  कभी  बुझने  सी  लगाती  है  जो - 
थामने होंगे संघर्ष   के  बोझ  से दबे .. ..
 अपने ही लड़खड़ाते हुए कदम ...
वो उर्जा ..समेटनी होगी ...
सिक्त करना होगा ..रिक्त ह्रदय ....
अपनाना होगा मनुष्य को -
मनुष्य भेस में ही ...
संचार करना ही होगा मन में ...
दिव्य ऊष्मा का ..
स्वयं और स्वजनों के लिए भी ..
तब ही  हम सब उस शुभ विचार का  -
प्रसार ..प्रचार करते हुए -
इसी धरा पर सब  मिल  कहेंगे ...
वसुधैव कुटुम्बकम.......!!
वसुधैव कुटुम्बकम.......!!

40 comments:

  1. बहुत सुन्दर आह्वान्।

    ReplyDelete
  2. अच्छी लगी यह रचना।

    ReplyDelete
  3. संचार करना ही होगा मन में ...
    दिव्या ऊष्मा का ..tab hi koi kiran nazar aayegi

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया रचना!
    सभी छन्द बहुत खूबसूरत हैं!

    ReplyDelete
  6. परम्पराओं के निर्वाह में ऊर्जा राह पाये।

    ReplyDelete
  7. थामने होंगे जीवन के बोझ से दबे .. ..
    अपने ही लड़खड़ाते हुए कदम ...
    वो उर्जा ..समेटनी होगी ...
    सिक्त करना होगा ..रिक्त ह्रदय ....

    बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ ... एक सार्थक सोच ...

    ReplyDelete
  8. उत्तम ब्लाग एवम ब्लाग पोस्ट

    ReplyDelete
  9. sundar , parmeshwar ke baad ab manushya ka sandesh , badhai .

    ReplyDelete
  10. bahut hi saarthak rachanaa.aaj kal ka vatavaran nirashawaad ko janm detaa hai.per positive soch rakhnewalon ko uskaa daman nahi chodanaa hai.adhboot sandesh deti hui bemisaal rachanaa ke liye bahu bahut badhaai,aapka shabdon ka chyan bahut achcha rahataa hai,badhaai.

    ReplyDelete
  11. कविता की मूल भावना प्रेरक है।
    अच्छी लगी , यह रचना।

    ReplyDelete
  12. सुन्दर भावों से सजी भावमयी रचना...

    ReplyDelete
  13. जाने अनजाने इस व्यवस्था का हिस्सा तो हम बन ही गए हैं ... चाहे जागते हुवे या सोते हुवे ...

    ReplyDelete
  14. अद्भुत रचना है आपकी...बधाई स्वीकारें


    नीरज

    ReplyDelete
  15. बहुत ही सुन्दर रचना hai...

    ReplyDelete
  16. इन उलझनों से पार पाना ही होगा ! ! शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  17. संचार करना ही होगा मन में ...
    दिव्य ऊष्मा का ..
    स्वयं और स्वजनों के लिए भी ..
    तब ही हम सब उस शुभ विचार का -
    प्रसार ..प्रचार करते हुए -
    इसी धरा पर सब मिल कहेंगे ...
    वासुदेव कुटुम्बकम.......!!

    बहुत सुंदर भाव....बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  18. मन कई बार फंसता है इस भंवर जाल में की बन जाये व्यवस्था में घुल मिल जाने वाले ही या रहे अलग कीचड में कमल जैसे ही ...
    जवाब भी आपने दे ही दिया की दिव्या ऊष्मा के प्रचार के लिए मनुष्य बन कर ही रहना होगा ....
    शुभेच्छाएं पूरी होती रहें हमेशा !

    ReplyDelete
  19. ओह , अति गंभीर और संवेदना लिए । मेरे मन की वेदना को अपने कैसे शब्द दे दिया या शायद यही वेदना सब के मन को भेद रही है।

    बहूत सुंदन।

    ReplyDelete
  20. सुन्दर सार्थक सोच । बधाई।

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर भावों से भावित रचना

    ReplyDelete
  22. कंपकपाती वो ज्योत मन की ..
    कभी कभी बुझने सी लगाती है जो -
    थामने होंगे जीवन के बोझ से दबे .. ..
    अपने ही लड़खड़ाते हुए कदम ...
    वो उर्जा ..समेटनी होगी ...
    सिक्त करना होगा ..रिक्त ह्रदय

    bahut saarthak rachna..

    ReplyDelete
  23. वासुदेव कुटुम्बकम.......!!
    वासुदेव कुटुम्बकम.......!!
    पारस्परिक स्नेह का संचार करती भाव प्रणव उत्तम रचना ...

    ReplyDelete
  24. हिंदू दर्शन तो वासुदेव कुटुम्बकम में विश्वास करता ही है. आपकी ये रचना बेहद प्रभावशाली है. सार्थक भावों से ओतप्रोत इस रचना के लिए आपको बधाई.

    ReplyDelete
  25. प्रगतिशील विचारों से परिपूर्ण एक बहुत ही सुन्दर कविता "VERY NICE THOUGHT"
    वासुधेव कुटुम्बकम.........

    ReplyDelete
  26. हार नहीं मानूंगा मै , रार नहीं ठानूंगा मै .

    ReplyDelete
  27. आप मेरे ब्लॉग पर आयीं और सुन्दर टिपण्णी से मुझे
    अभिभूत कर दिया.
    आपकी प्रस्तुति 'अनुपम' भावों की माला है अनुपमा जी.आपका वसुधैव कुटुम्बकम का भाव शानदार प्रेरणा दे रहा है.
    बहुत बहुत आभार.

    ReplyDelete
  28. तब ही हम सब उस शुभ विचार का -
    प्रसार ..प्रचार करते हुए -
    इसी धरा पर सब मिल कहेंगे ...
    वासुदेव कुटुम्बकम.......!!

    बहुत सुंदर भाव....बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  29. करीब १५ दिनों से अस्वस्थता के कारण ब्लॉगजगत से दूर हूँ
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    ReplyDelete
  30. पहलीबार आपके ब्लॉग पर आया हू.. और आपकी कविता से अभिभूत... कविता को नए ढंग से परिभाषित किया है आपने...

    ReplyDelete
  31. अनुपमा जी, आपकी वसुधैव कुटुम्बकम की सद्भावना एवं उत्तम काव्य रचना के लिए बधाई....

    ReplyDelete
  32. वसुधैव कुटुम्बकम.......!!

    मेरी भावनाएं ..पढ़कर ...समझ कर ...दो शब्द कहे आपने ....बहुत बहुत आभार आप सभी का ....!!
    यही धारा प्रवाहित रखियेगा ......!!

    ReplyDelete
  33. What command on Hindi !! Awesome !- Bablu :)

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!