13thMay ..माँ आसपास ही हैं आज ....! |
*मदर्स डे
*गुरु जी ,श्री श्री जी ,का जन्मदिन
*एक और है जो आप पोस्ट पढ़ कर अंदाज़ा लगा लेंगे ....!
........आज सोच रही हूँ ,समय किस रफ़्तार से भागता है ..?
जितना गुजार गया अब उतना तो बाकी नहीं है |जो भी जीवन दिया माँ ,तुमने ......भरपूर जिया है अभी तक ....!विभिन्न घट जीवन के ,सुख के ...दुःख के ...हँसी के ..आंसू के ......भर रही हूँ ...धीरे धीरे ...!
बस ....कृतज्ञ हूँ ...!!
सच कहूँ तो ....मन तो बच्चा ही है अभी भी ...!अभी तो बहुत कुछ करना है .....अभी तो बहुत दूर जाना है ............जीना है जीवन भरपूर ...स्वयं और स्वजनों के लिए भी ..........अगला जन्म लेने से पहले .....अलंकृत करना है ...... नेह से स्वयं को और स्वजनों को भी ......तुम्हारी तरह बनना है माँ ...!!इसलिए प्रभु से हर पल प्रार्थना करती हूँ ...उजला कर देना , प्रभु मन ....यही कामना है ...!ताकि तुम्हारे पास आऊँ तो तुम्हें शिकायत का मौका न मिले ....!!
**************************************************
ये जीवन की अनगिन कहानी गहूँ मैं ...!!
स्वर की कल्पनातीत उड़ान .....
यही है जीवन ..!
इक पल , इक बूँद सी बन ...
देती स्पंदन .....!
या सूरज की स्नेहिल किरण ....
बनी नारंगी रंग ...
रंगे जीवन ....
रंगे तन-मन ....!!
हवा सी उडूँ मैं ......!!
घटा सी घिरूँ मैं ...
बरसती झमाझम ..
कभी मन जो बोले ...!!
ये भेद जिया के ...
यूँ हंस-हंस के खोले ...!!
मरू में बनाऊं..
मैं अपना ठिकाना ...
तरू में समाऊँ ...
मैं दूं आशियाना ...
है आकाश मेरा ..
मैं उन्मुक्त पाखी ...!!
उडूँ यूँ मैं देखूं ..
धरा की ये झांकी ....
समाया है मुझमे ...
बहूँ बन के नदिया..
रवानी बनू मैं ...
ये जीवन की अनगिन
कहानी गहूँ मैं ...!
नमन माँ |
ReplyDeleteशुभकामनायें ||
महतारी दिवस की बधाई
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteमां मेरे गुनाहों को कुछ इस तरह धो देती है,
जब वो बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।।
सुन्दर कविता!
ReplyDeleteआपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हों!
जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं:)
हृदयस्पर्शी ...... माँ को नमन
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना.
ReplyDeleteMY RECENT POST ,...काव्यान्जलि ...: आज मुझे गाने दो,...
जीवन की सारगर्भित कहानी ... बहुत ही गहरा
ReplyDelete.बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना. माँ को नमन....जन्मदिन की शुभकामनाएं........
ReplyDeleteकितना कुछ आनन्दमयी है जीवन में..
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना...
ReplyDeleteजन्मदिन की शुभकामनाये :-)
जननी के लिए अप्रतिम उदगार .,हमारे शब्द पुष्प मातृ शःक्ति को अर्पण . जन्मदिन की हार्दिक बधाई .
ReplyDeleteप्रभावशाली रचना
ReplyDeleteआप की सोची हुई मनोकामनाएं पूर्ण हो ....
ReplyDeleteजन्म दिन की शुभकामनाएँ!
हैप्पी बर्थड़े दी !
ReplyDeleteजन्मदिन की शुभकामनाये :-)
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.
ReplyDeleteमाँ है मंदिर मां तीर्थयात्रा है,
माँ प्रार्थना है, माँ भगवान है,
उसके बिना हम बिना माली के बगीचा हैं!
संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
आपको मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्म दिन की शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना.
माँ के लिए ये चार लाइन
ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
जहाँ में जिसका अंत नहीं,
उसे माँ कहते हैं!
आपको मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते हैं स्त्री जब शिशु को जन्म देती है तो वह उसके लिए भी दूसरा जन्म होता है.. इसलिए आज का दिन मदर्स दे के साथ आपके और माता जी के सालगिरह का दिन भी हुआ.. इतने सारे संयोग के साथ, बहुत बहुत शुभकामनाएं!!बधाई!!
ReplyDeleteह्रदय स्पर्शी ..माँ को नमन और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ .
ReplyDeleteप्रभावशाली रचना| जन्मदिन की हार्दिक बधाई|
ReplyDeleteकभी मन जो उमड़े ...
ReplyDeleteघटा सी घिरूँ मैं ...
बरसती झमाझम ..
कभी मन जो बोले ...!!
ये भेद जिया के ...
यूँ हंस-हंस के खोले ...!!
बहुत सुन्दर. मातृ-दिवस की शुभकामनाएं.
है आकाश मेरा ..
ReplyDeleteमैं उन्मुक्त पाखी ...!!
उडूँ यूँ मैं देखूं ..
धारा की ये झांकी ....
कविता का यह रूप मन को झकझोर गया...... अनंत आकाश में उड़ने की कामना....... आपको इश्वर ऊँचाइयाँ प्रदान करे..... यही शुभकामना है.
'धरा' की जगह 'धारा' लिखने से अर्थ बदल गया है. संशोधन की आवश्यकता है.
बहुत आभार ...संशोधन कर दिया है ....!!
Deletewah......janmdin ki badhayee bhi.
ReplyDeleteअच्छी पोस्ट!
ReplyDelete--
मातृदिवस की शुभकामनाएँ!
.माँ तुझे सलाम...
ReplyDeleteमदर्स दे की शुभकामना और बहुत अच्छी रचना के लिए बधाई -----------आपका जीवन खुशियों से भरा रहे |
ReplyDeleteमेनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ द डे!
ReplyDeleteयादगारों के झरोखे से लिया गया फोटो लाजवाब है। बहुत कुछ तो यही बयां कर जाता है।
आज के दिन जो आपने संकल्प लिया है, वह क़ाबिले तारीफ़ है। हर खास दिन को य्दि हम संकल्प लें कुछ अच्छा, कुछ नया और कुछ सार्थक, तभी इन दिनों की सार्थकता है। आज का दिन तो अन्य कारणॊ से भी आपके लिए खास है।
बहूँ बन के नदिया..
रवानी बनू मैं ...
ये जीवन की अनगिन
कहानी गहूँ मैं ...!
अनुपमा जी, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ! कल दिन भर मैं व्यस्त रही पर मन में बराबर यह स्मरण था कि आज आपका भी जन्म दिन है...आपके संकल्प पूर्ण हों, इसी तरह प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे, आपके अंतर की खुशबू से यह दुनिया कुछ और सुवासित हो...आपकी माँ तक अभी भी आपका प्रेम पहुँच ही रहा है मिलकर शिकायत नहीं होगी ऐसा क्यों...एक बार फिर ढेर सारी शुभकामनायें...
ReplyDeleteअनीता जी बहुत बहुत आभार ...!!आपकी भावनाओं को पढ़ कर अभिभूत हो गई ...!!आपसे गुरु जी के माध्यम से भी मन जुड़ा हुआ है |कई बार अपने ही अंदर की नकारात्मकता मन कचोटती है ...!!बस उसी से जूझती हूँ ......उसे सतह पर नहीं आने देती .....!!
Deleteआपकी हर पोस्ट से आपकी आस्था ,श्रद्धा ,प्रेम और यही सकारात्मक भाव लेती रहती हूँ ,जो मुझे अपने आप में कभी कम से लगने लगते हैं ...!!आपके शुभ भाव पढ़ कर ....शुभ वचन पढ़ कर ...आज मैं बहुत खुश हूँ ....!!लग रहा है गुरु जी का आशीर्वाद मिल गया ....!!
जन्मदिन की शुभकामनाएँ!!!
ReplyDeleteसुंदर सपने संजोई सुंदर रचना!!!
सर्व प्रथम ... जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ....
ReplyDeleteआज जो आपने बनने की चाहत कही है .... स्पंदित होने की लिए बूंद सी बनूँ ... कभी घाटा बन बरस जाऊन ...तो सूर्य बन चमकूँ .... तरु जैसा स्वभाव हो ... नदिया जैसी रवानी हो .... ॥बस आपके सुर में मेरा सुर भी मिला हुआ है ...आपके सभी संकल्प पूर्ण हों ....
बहुत सुंदर प्रस्तुति
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं, अनुपमा जी।
ReplyDeleteआपके मन के अप्रतिम उद्गार फलीभूत हों।
शब्दों और भावों का सुंदर संयोजन।
बहुत ही सुन्दरता से शब्द गढ़े हैं... inspire करती, उल्लास भरती रचना...
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सादर,
मधुरेश
आमीन! जन्मदिन की बहुत शुभकमनाएं ,बधाई ! ..तनिक विलंबित राग !
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteजीवन का सार लिख दिया है आपने ... जनम दिन की बहुत बहुत मंगल कामनाएं ...
ReplyDeleteआप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ ...!!
ReplyDeleteमेरे मन के भावों को आपने पढ़ा ...समझा और सराहा .....!
जीवन में सार्थकता बढ़ने लगती है ....
जीवन नदिया बढ़ने लगती है .....
अपना मार्गदर्शन युहीं देते रहे ......!!!!!
सभी सुधि पाठकों का पुनः आभार .....!!
आने में तो विलंब कर ही दिया ... पर जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई अनंत शुभकामनाओं के साथ आपके जीवन का हर लम्हा खुशियों भरा हो ... यही ख्वाहिश है मेरी ..
ReplyDeleteस्वर की कल्पनातीत उड़ान .....
ReplyDeleteएक आशातीत मुस्कान ...
यही है जीवन ..!
सचमुच यही है जीवन....
बहुत सुंदर रचना एवं जन्मदिवस के लिए सादर शुभकामनायें...