नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!

नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!
नमष्कार..!!!आपका स्वागत है ....!!!

14 July, 2012

भुवन की मैं हूँ नीली सी धरा ....

ओ पथिक ...
क्या ज्ञान है .......कौन हो तुम ....?
कहाँ से आये हो..?
माया में  ...क्यों इतना भरमाये हो ...?
किस बात की शीघ्रता  है ...?
कुछ साथ नहीं जायेगा ...
मुझ माटी में  ही तो मिलना है ...
अरे ...रुको ......रुको ...
सुनो तो ....
माटी में मिलने से पहले ..
माटी को ही  कुछ दान देते जाओ ...
और कुछ नहीं ..
बस ...थोड़ा सा मान देते जाओ ...

रंग दो मुझे इस सावन हरा ...
पंच तत्व से बनी ...
भुवन की मैं हूँ नीली सी धरा ....


************************************************************************************
अगर सम्भव हो इस वर्ष कुछ वृक्ष ज़रूर लगायें........!!!

40 comments:

  1. सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  2. bhuvan ki pyari si dhara....:)
    jarur ... waise hamne to baag bana rakha hai:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बाग तो बहुत अच्छी बात है पर आज के परिपेक्ष मे वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है ...!!
      अगर हो सके तो वृक्षारोपण करवायें....और फिर उन वृषों की रक्षा भी करें ....यही आज हमारे समाज की क्या बल्कि पूरे विश्व की ज्वलंत समस्या है ...
      आभार मुकेश आपने रचना पढ़कर विचार भी किया ...!!

      Delete
  3. रंग दो मुझे इस सावन हरा ...
    पंच तत्व से बनी ...
    भुवन की मैं हूँ नीली सी धरा ....

    वादा रहा पांच पेड़ लगाने का .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार ...रमाकांत जी ...!!
      हृदय से ...!!

      Delete
  4. माटी के ह्रदय की पुकार को सुन्दर आह्वान दिया है..माटी मे मिलने से पहले हरा कर जाना है.. .

    ReplyDelete
  5. धरा का आर्तनाद शायद हम तभी सुनेंगे जब हमारे ऊपर आएगी . कम होते वन सम्पदा और वृक्षों के करण मानव जीवन एक ब्लैक होल की तरफ बढ़ रहा है. उम्मीद है हम सचेत होगे .

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (15-07-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार शास्त्री जी ...!!

      Delete
  7. मान प्रकृति का रखना होगा।

    ReplyDelete
  8. ओ पथिक ...क्या जानते हो ...
    कौन हो तुम ....?
    कहाँ से आये हो..?
    माया मे ...क्यों इतना भरमाये हो ...?
    किस बात की जल्दी है ...?..................ये ही वो सवाल हैं जो जिंदगी को मुश्किल बनाये हुए हैं ........सटीक रचना

    ReplyDelete
  9. माटी में मिलने से पहले
    माटी का क़र्ज़ चुकाना है
    नीली सी धरा का आँचल
    हरा-भरा कर जाना है...
    बहुत सुन्दर सन्देश...

    ReplyDelete
  10. सुंदर रचना... सार्थक आवाहन....
    सादर।

    ReplyDelete
  11. सुंदर संदेश देती रचना
    बेहतरीन अभिव्यक्ती :-)

    ReplyDelete
  12. अनुपम रचना अनुपमा की ताना बाना कसाव दार .ज्यों की त्यों धर दीन्हीं चदरिया ,...

    ReplyDelete
  13. सुंदर अभिव्यक्ति.....सार्थक सन्देश

    ReplyDelete
  14. पर्यावरण की रक्षा हित सार्थक एवं सशक्त प्रस्तुति ! वृक्षारोपण की मात्र रस्म अदायगी ही नहीं वरन उनकी रक्षा कर प्रकृति से अनन्य प्रेम की भावना को भी पोषित करना होगा तभी हमारी यह प्यारी सी नीली धारा हरी हो पायेगी !

    ReplyDelete
  15. प्रस्तुति अच्छी लगी। मेरे नए पोस्ट "अतीत से वर्तमान तक का सफर पर" आपका इंतजार रहेगा। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  16. सार्थक संदेश देती सुंदर रचना

    ReplyDelete
  17. धरती की हम नहीं सुनेंगे,
    फिर-फिर केवल सिर धुनेंगे !!

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर ... धरती की मधुर पुकार ... सार्थक चिंतन ...

    ReplyDelete
  19. सार्थक सन्देश...पर्यावरण की रक्षा

    ReplyDelete
  20. बहुत खूबसूरत अंदाज़ अपनी बात कहने का .....वाकई धरती की यह करबद्ध इल्तिजा है .......

    ReplyDelete
  21. सत्य कहा आपने की अंततोगत्वा हमें इसी धरा में मिल जाना है
    तो क्यूँ न इसे अपने जीवनकाल में कुछ हरियाली दे जाएँ !!
    सुंदर संदेश, सुंदर रचना !!

    ReplyDelete
  22. realy a meaningful post with a great message

    ReplyDelete
  23. एक अलग से अंदाज़ में खुबसूरत सी रचना...

    ReplyDelete
  24. पंच तत्व से बनी ...
    भुवन की मैं हूँ नीली सी धरा ....
    क्‍या बात है ... अनुपम चित्रण सशक्‍त भाव ... आभार

    ReplyDelete
  25. कुछ साथ नहीं जायेगा ...
    मुझमें ही तो मिलना है ...

    माटी कहे कुम्हार से तू क्या रौंदेगी मोहे
    इक दिन ऐसा होयगा मैं रौंदूंगी तोहे .....

    ReplyDelete
  26. आभार आप सभी का ....धरा की पुकार सुनने के लिये ....!!!!

    ReplyDelete
  27. शायद हम इस माँ को भी भूल गए ...

    ReplyDelete
  28. रंग दो मुझे इस सावन हरा ...
    पंच तत्व से बनी ...
    भुवन की मैं हूँ नीली सी धरा ....

    .......................

    बहुत ही सुन्दर और सार्थक पोस्ट.....

    ReplyDelete
  29. बहुत सुन्दर अनुपमा जी....
    धरा का मान हम न करेंगे तो उसका स्नेह कैसे पायेंगे भला.....

    हम तो खूब पेड़ लगाते हैं......पड़ोसियों का सामना भी नहीं छोड़ा :-)
    प्यारी रचना ...सार्थक सदेश..
    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  30. भुवन-कोष में नीलवर्णा धरा के ब्रह्मांडीय सत्य और उसकी हम सब से की गई अपेक्षाओं का सुन्दर संक्षिप्त निरूपण.

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!