आज सोच में डूबी ..
सोचती हूँ ..क्या हूँ मैं ...?
जो मैं हूँ वो हूँ ....या ...?
तुम्हारी सोच हूँ मैं ....?
हाँ ... तुम्हारी सोच ही तो हूँ .......
जब खुश हो तुम...
नीले आसमान पर ..
खूबसूरत रंगों की तरह ...
हंसती मुस्काती ...
तुम्हारे सुंदर भावों की तरह ...
कितनी सुंदर दिखतीं हूँ मैं ...
अपने भाव देखते हो तुम मुझमे ..
क्षितिज की तरह.........
हवा सी बहती हुई ... ....
मन को ख़ुशी देती हुई ... ...
जब जीने लगते हैं..
मुझमे तुम्हारे विचार ..
और नहीं चल पाती मैं -
तुम्हारे अनुसार ......
तब बदल जाते हो तुम ..
आसमान पर
बदले हुए रंगों की तरह ...
तस्वीर बदल जाती है मेरी,
तुम्हारे मन में भी ......
तुम्हारी सोच की तरह बदली हुई ....!!
अपनी सोच के सांचे में..
अपने मन के ढांचे में ढाला है तुमने मुझे ...
हाँ यथार्थ नहीं ..
तुम्हारी बदली हुई सोच
हो गयी हूँ मैं अब ....!!
यथार्त में तो ..
मैं जैसी कल थी ...
वैसी ही आज भी हूँ ...
मैं नहीं बदली ...
अब सोच बदल गयी है तुम्हारी....
इसीलिए ...
अब दृष्टि भी बदल गयी है तुम्हारी ..
तभी तो मैं हूँ दूर ...
तुम से दूर ...!!
अभी भी ..
क्षितिज की तरह ही ...
हवा सी बहती हुई ...
बहुत दूर हो गयी हूँ मैं ......
सोचती हूँ ..क्या हूँ मैं ...?
जो मैं हूँ वो हूँ ....या ...?
तुम्हारी सोच हूँ मैं ....?
हाँ ... तुम्हारी सोच ही तो हूँ .......
जब खुश हो तुम...
नीले आसमान पर ..
खूबसूरत रंगों की तरह ...
हंसती मुस्काती ...
तुम्हारे सुंदर भावों की तरह ...
कितनी सुंदर दिखतीं हूँ मैं ...
अपने भाव देखते हो तुम मुझमे ..
![]() |
क्षितिज ....!! |
हवा सी बहती हुई ... ....
मन को ख़ुशी देती हुई ... ...
जब जीने लगते हैं..
मुझमे तुम्हारे विचार ..
और नहीं चल पाती मैं -
तुम्हारे अनुसार ......
तब बदल जाते हो तुम ..
आसमान पर
बदले हुए रंगों की तरह ...
तस्वीर बदल जाती है मेरी,
तुम्हारे मन में भी ......
तुम्हारी सोच की तरह बदली हुई ....!!
अपनी सोच के सांचे में..
अपने मन के ढांचे में ढाला है तुमने मुझे ...
हाँ यथार्थ नहीं ..
तुम्हारी बदली हुई सोच
हो गयी हूँ मैं अब ....!!
यथार्त में तो ..
मैं जैसी कल थी ...
वैसी ही आज भी हूँ ...
मैं नहीं बदली ...
अब सोच बदल गयी है तुम्हारी....
इसीलिए ...
अब दृष्टि भी बदल गयी है तुम्हारी ..
तभी तो मैं हूँ दूर ...
तुम से दूर ...!!
अभी भी ..
क्षितिज की तरह ही ...
हवा सी बहती हुई ...
बहुत दूर हो गयी हूँ मैं ......