नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!

नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!
नमष्कार..!!!आपका स्वागत है ....!!!

26 April, 2011

बस सुबह की धूप .....!!

हे प्रभु ..
मांगी थी मैंने  ..
छोटी सी ज़िन्दगी ...
प्यारी सी ज़िन्दगी .....!!
एक टुकड़ा-
धूप की चाह...
एक स्नेहिल-
धूप का स्पर्श ....!!
हवाओं में भी हो ...
भीनी भीनी सी-
एक खुशबू धूप  ...
धूप ही धूप ...


बस सुबह की धूप ...!!

पर जीवन की -
हर पल..पल -पल 
होती हुई  प्रगति में -
ये संभव तो नहीं ....!!
क्योंकि सुबह की धूप
तो आएगी ही ..
हाँ निश्चित ही आएगी ...
लेकिन फिर..
देखते ही देखते 
सिर चढ़ जाएगी ...
बन जाएगी ..
दोपहर की धूप ..
और दे जाएगी ..
चिलचिलाती गर्मी ..
और...
तिलमिलाते एहसास ...!!
और मैं..
कहती रह जाऊंगी...
मुझे चाहिए ..

बस सुबह की धूप ......!!

फिर जीवन भागेगा ...
इस दौड़ में इस भाग में ..
इस भोग में विलास में ..
इस शह में  मात में .. 
होना पड़ेगा शामिल ...
सांझ ढल जाएगी ..
हो जायेगा अँधेरा ...
दूर ...हो जायेगा ..
मुझसे भी मेरा साया....
मुझसे  मेरा  सवेरा .... 
मैं कहती रह जाऊंगी ...
मुझे चाहिए ..

बस सुबह की धूप ...!!!

फिर समय तो -
बीतेगा ही ...
हाँ निश्चय ही ...
आएगी फिर वही ..
सुबह की धूप ...
रहेगी ..रुकेगी ..
कुछ पल मेरे साथ ..
किन्तु ..पलक झपकते ही -
बीत जायेंगे वो ...
गुनगुने-गुनगुने  ..
मीठे मीठे..
रेशमी-गुलाबी   पल ...
और मैं ...
कहती रह जाऊंगी ...
कभी उदास ..
कभी हंसकर ...
मुझे चाहिए ..
बस .......
बस सुबह की धूप .........................................!!!!!!!!!!!
बस सुबह की धूप .


33 comments:

  1. आपकी कविता पढ़ी.किसी का एक बहुत पुराना शेर याद आ गया.
    शेर है:-
    सुबह होती है,शाम होती है.
    उम्र यूँ ही तमाम होती है.

    ReplyDelete
  2. मन का क्या है , उसे तो हमेशा सुबह की धूप ही पसंद है . चिलचिलाती दोपहर की धूप में तपती जिंदगी, मानव की कठिन परीक्षा की घडी और तप कर निकले कंचन के मानिंद तरह बना देती है .

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन लिखा है आपने.

    सादर

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर कविता..बधाई.
    ________________________
    'पाखी की दुनिया' में 'पाखी बनी क्लास-मानीटर' !!

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर भाभीजी ,सुबह की धुप का क्या चित्रण किया है आपने /कड़ी धुप में मेहनत करने वालों के लिए सुबह की गुनगुनी धुप हर दिन एक नया सवेरा और एक नई आशा की किरण लेकर आता है/बधाई

    ReplyDelete
  6. Sab kuch nishchit to nahi rahta ... aane waala jaata bhi hai ... har subah ki shaam to hoti hi hai ... lajawaab rachna ...

    ReplyDelete
  7. अद्भुत रचना...आप को इस भावपूर्ण रचना के लिए बधाई...

    नीरज

    ReplyDelete
  8. दोपहर की धूप से बचने का उपाय , दुष्यंत के शब्दों में -
    "जीयें तो अपने बागीचे में गुलमोहर के तले,
    मरें तो ग़ैर की गलियों में गुलमोहर के लिए "|

    ReplyDelete
  9. कविता के माध्यम से ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा गढ दिया।

    ReplyDelete
  10. मुझे चाहिए ..
    बस .......
    बस सुबह की धूप ..........................bahut hi badhiyaa

    ReplyDelete
  11. सुबह की धूप तो बहुत भाति है, लेकिन दोपहर की धूप ही संघर्ष का प्रतीक है!
    बेहतरीन, बहुत ही सुन्दर और जीवन के यथार्थ को बयान करती एक खूबसूरत रचना!

    ReplyDelete
  12. Anurag Benawri दोपहर की धूप ही दिलाती शीतलता का अहसास
    उसी से होता भोर की कोमलता का आभास
    पीड़ा बिन सुख निराधार है
    दोनो का आपस में गहरा सरोकार है..

    ReplyDelete
  13. आदरणीय अनुपमा जी..कैसे एक ही दिन में सरे जीवन की झांकी दिखा दिया आपने, हर उतर चढाव हर रंग रूप ..सच में हमारा एक दिन सही मायने में एक जीवन का प्रतिनिधित्व करता है..
    ..
    आपकी प्रतिष्ठा के अनुरूप सुन्दर रचना अनुपमा जी बधाई !!

    ReplyDelete
  14. सुंदर भाव लिए रचना |बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  15. बस सुबह की धूप
    सही अर्थ यह जीवन है सुन्दर भावाव्यक्ति, बधाई

    ReplyDelete
  16. कभी उदास ..
    कभी हंसकर ...
    मुझे चाहिए ..
    बस .......
    बस सुबह की धूप .........................................!!!!!!!!!!!
    बस सुबह की धूप .

    बहुत खूब !!

    ReplyDelete
  17. फिर जीवन भागेगा ...
    इस दौड़ में इस भाग में ..
    इस भोग में विलास में ..
    इस शह में मात में ..
    होना पड़ेगा शामिल ...
    सांझ ढल जाएगी ..
    हो जायेगा अँधेरा ...
    दूर ...हो जायेगा ..
    मुझसे भी मेरा साया....
    मुझसे मेरा सवेरा ....
    मैं कहती रह जाऊंगी ...
    मुझे चाहिए ..

    बस सुबह की धूप ...!!!
    Just loved it Di ! :-)

    ReplyDelete
  18. फिर समय तो -
    बीतेगा ही ...
    हाँ निश्चय ही ...
    आएगी फिर वही ..
    सुबह की धूप ...
    रहेगी ..रुकेगी ..
    कुछ पल मेरे साथ .

    बहुत सुन्दर भाव रचना के ...अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  19. कभी उदास ..
    कभी हंसकर ...
    मुझे चाहिए ..
    बस .......
    बस सुबह की धूप

    बहुत खूब ।

    ReplyDelete
  20. संवेदनाओं को विस्तार देेता है आपका शब्द संसार। अच्छा लिखा है आपने।

    मैने अपने ब्लाग पर एक कविता लिखी है-शब्दों की सत्ता। समय हो तो पढ़ें और प्रतिक्रिया भी दें।

    http://www.ashokvichar.blogspot.com/

    ReplyDelete
  21. कभी उदास ..
    कभी हंसकर ...
    मुझे चाहिए ..
    बस .......
    बस सुबह की धूप


    जीवन का क्रम इस चाह में अनवरत चलता है और अपने अंतिम पड़ाव तक इस चाह को बनाये रखता है .......आपने अपनी रचना के माध्यम से जीवन के अनुभूत सत्यों को उजागर किया है और जीवन को नया अर्थ दिया है ......आपका आभार इस सार्थक रचना के लिए ..!

    ReplyDelete
  22. इसी आवा जाहि का नाम है जीवन.
    सुन्दर कविता.

    ReplyDelete
  23. सबसे अधिक गुनगुनी है सुबह की धूप।

    ReplyDelete
  24. सुबह की धूप का उसी पल आनंद लेना ठीक है , इस बात की चिंता किये बगैर की धीरे -धीरे धूप सर चढ़ जायेगी ...
    कितनी साम्यता है जिंदगी और सुबह की धूप में !

    ReplyDelete
  25. .

    अनुपमा जी ,

    न जाने क्यूँ धुप से मुझे विशेष मोह है । आपकी रचना में उसी धुप का सुखद स्पर्श मिला है।

    कच्ची धूप गुनगुनी धूप ..
    जाड़े की नर्म धूप ....और
    मेरे मन के आँगन में बिखरी मासूम सी धूप ...

    .

    ReplyDelete
  26. वाकई ....
    मुझे चाहिए स्नेहिल धूप :-)
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  27. धूप की तलाश में जीवन की यात्रा... बहुत सुंदर भावपूर्ण कविता!

    ReplyDelete
  28. बस सुबह की धूप...


    वाह!!!बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  29. सुंदर भावाभिव्यक्ति ...सम्मोहित करते शब्द ..... बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  30. जीवन तो चलता ही है जैसे हमारी दिनचर्या चलती है ...!!हमें जीवन के साथ साथ चलना भी है |चलते भी हैं |हाँ ..मन ज़रूर कहता रहता है ..समय के अनुरूप ....कभी उदास कभी हंसकर ....मुझे चाहिए ....
    बस सुबह की धूप ....!!
    आप सभी ने इस धूप का आनंद लिया ...बहुत बहुत धन्यवाद ...!!
    apna sneh banaye rakhiyega .

    ReplyDelete
  31. Subah ki dhup ki tarah hi gungunati hui rachana....bahut sundar...aabhar....

    ReplyDelete

नमस्कार ...!!पढ़कर अपने विचार ज़रूर दें .....!!