नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!

नमष्कार !!आपका स्वागत है ....!!!
नमष्कार..!!!आपका स्वागत है ....!!!

18 August, 2017

यही यात्रा तो जीवन है ...!!

अविराम श्वासों की लय,
स्पर्श ...सिहरन
मौन के
नाद  की अविरति ,
अनुभूति की
अभिव्यंजना

अनुक्रम तारतम्य का ,
चंचलता मन की ...
आरोह ,
मुझ से तुम तक का
और अवरोह
तुम से मुझ तक का .....
 सम्पूर्णता
राग के अनुराग की
यही यात्रा तो जीवन है   !!