कैसे कह दूं मन से अपने -
बीत गयी सो बात गई -
पड़ी अटल छब मनः पटल पर -
मैं न जानू बात नई -
रह -रह कर बीते दिन की जो -
यादें मन पर छाई थीं-
खटकाती थीं दरवाजा -
यादों का दीपक लायी थीं -
आती थीं रह जाती थीं -
न जाने की जिद लायी थीं -
घने -घने हो जाते थे -
छाये जो मेघा यादों के -
छिटक , ढलक ,फिर बरस पड़े -
जल -नीर नयन की राह लिए -
शीतल पवन भी मर्म पर मेरे -
ठंडक ही दे जाती थी -
जीवन है तो चलना है -
जग चार दिनों का मेला है -
इक रोज़ यहाँ ,इक रोज़ वहां -
हाँ ----ये ही रैन -बसेरा है .....!!
मिलना और बिछड़ जाना -
ये जीवन की सच्चाई है -
अब कोई मिलता --फिर कोई बिछड़ा --
यादों की परछाईं है ...!!
सुख देकर मन दुःख क्यों पाता -
बात नहीं मैं समझ सकी -
कैसे कह दूं मन से अपने -
बीत गई सो बात गई ..........!!!!!!!!!!!!!!!!!!
बीत गयी सो बात गई -
पड़ी अटल छब मनः पटल पर -
मैं न जानू बात नई -
रह -रह कर बीते दिन की जो -
यादें मन पर छाई थीं-
खटकाती थीं दरवाजा -
यादों का दीपक लायी थीं -
आती थीं रह जाती थीं -
न जाने की जिद लायी थीं -
घने -घने हो जाते थे -
छाये जो मेघा यादों के -
छिटक , ढलक ,फिर बरस पड़े -
जल -नीर नयन की राह लिए -
शीतल पवन भी मर्म पर मेरे -
ठंडक ही दे जाती थी -
मनः पटल पर स्मृति की छाया -
और सघन हो जाती थी -जीवन है तो चलना है -
जग चार दिनों का मेला है -
इक रोज़ यहाँ ,इक रोज़ वहां -
हाँ ----ये ही रैन -बसेरा है .....!!
मिलना और बिछड़ जाना -
ये जीवन की सच्चाई है -
अब कोई मिलता --फिर कोई बिछड़ा --
यादों की परछाईं है ...!!
सुख देकर मन दुःख क्यों पाता -
बात नहीं मैं समझ सकी -
कैसे कह दूं मन से अपने -
बीत गई सो बात गई ..........!!!!!!!!!!!!!!!!!!
बीत गयी सो बात गयी
ReplyDeleteमैं न जानूं बात नयी
इतना सहज नहीं है भुलाना ,
रैन -बसेरा तो स्मृतियों का ही है |
स्मृति के उन अन्ध कुओं में नित ही उठते शब्द नये,
ReplyDeleteकुछ तो आकर झुलसा जाते, कुछ आ जाते प्रीत पगे।
A very touchy poem.Another pearl in ur collection.
ReplyDeleteसब बातें तो आपने कह ही दी...जीवन चलते रहना है, मिलना बिछड़ना है, यादों में रहना है...बचा क्या? :)
ReplyDeleteबहुत भावपूर्ण कविता है...
ReplyDeleteस्मृतियों के धागे नहीं तोड़े जाते!!!
जीवन है तो चलना है -
ReplyDeleteजग चार दिनों का मेला है -
इक रोज़ यहाँ ,इक रोज़ वहां -
हाँ ----ये ही रैन -बसेरा है .....!!
smriti ke panne se utare sabd gahre chhap chhod gaye:)
kabhi hamare blog pe tasreef layen:) pl:)
मिलाना और बिछड़ जाना -
ReplyDeleteये जीवन की सच्चाई है -
अब कोई मिलता --फिर कोई बिछड़ा --
यादों की परछाईं है ...!!
per yea bahut dukhdai hai
bahut achaa likhtin hain aap.dilo ko choo jaatin hain.
घने -घने हो जाते थे -
ReplyDeleteछाये जो मेघा यादों के -
छिटक , ढलक ,फिर बरस पड़े -
जल -नीर नयन की राह लिए
baat ekdum sahi hai. beeti baten itni jaldi nahin bhulti. achha likha hai.
मिलाना और बिछड़ जाना -
ReplyDeleteये जीवन की सच्चाई है -
अब कोई मिलता --फिर कोई बिछड़ा --
यादों की परछाईं है ...!
आपने बहुत प्यारा गीत लिखा है. आपकी उक्त पंक्तियाँ पढ़कर किसी का एक शेर याद आ रहा है :-
करवटें लीं मेरे हालात ने जैसे जैसे.
दोस्त भी अपने बदलते गए वैसे वैसे.
क्रिसमस की शांति उल्लास और मेलप्रेम के
ReplyDeleteआशीषमय उजास से
आलोकित हो जीवन की हर दिशा
क्रिसमस के आनंद से सुवासित हो
जीवन का हर पथ.
आपको सपरिवार क्रिसमस की ढेरों शुभ कामनाएं
सादर
डोरोथी
"स्मृती" की प्रशंसा में मेरे शब्द शायद छोटे पड़ जाएँ फिलहाल एक ही शब्द जहन में आ रहा है - बेमिशाल
ReplyDeleteसुख देकर मन दुःख क्यों पाता -
ReplyDeleteबात नहीं मैं समझ सकी -
कैसे कह दूं मन से अपने -
बीत गई सो बात गई .
बहुत प्रभावशाली प्रस्तुति ! बहुत ही सुन्दर !
नयी पुरानी हलचल के माध्यम से इस पोस्ट पर आज पहुँचा हूँ. "कैसे कह दूं मन से अपने
ReplyDeleteबीत गयी सो बात गई-" बहुत भावपूर्ण कविता है.
रह -रह कर बीते दिन की जो -
ReplyDeleteयादें मन पर छाई थीं-
खटकाती थीं दरवाजा -
यादों का दीपक लायी थीं -
बहुत अच्छी प्रस्तुति ... परिकल्पना पर पढ़ी थी ..बहुत सुन्दर भाव संजोये हैं ...
शीर्षक ... स्मृति ..कर लें ..
धन्यवाद संगीता जी ..
ReplyDeleteसुधार कर दिया है ...!!
इतना सहज नहीं है भुलाना ,
ReplyDeleteरैन -बसेरा तो स्मृतियों का ही है.. dil ko chu gayi panktiya....
kaise kah doon maan se apne, beet gayi jo baat gayi...
ReplyDeletesundar..bahut sundar!
http://teri-galatfahmi.blogspot.com/
कल 13/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
ReplyDeleteधन्यवाद!
वह...बेहतरीन भाव...बड़ा सही सवाल किया है....
ReplyDeleteभूलना आसन नहीं.....खुद की सी कविता लगी....
सुन्दर रचना.... सादर बधाई और
ReplyDeleteनूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति ।
ReplyDeleteनववर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ।
सुख देकर मन दुःख क्यों पाता -
ReplyDeleteबात नहीं मैं समझ सकी -
कैसे कह दूं मन से अपने -
बीत गई सो बात गई .......
बहुत सुन्दर यादें ..नव वर्ष की शुभ कामनाये
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 24 जुलाई 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteबहुत सुंदर।
ReplyDeleteरह -रह कर बीते दिन की जो -
ReplyDeleteयादें मन पर छाई थीं-
खटकाती थीं दरवाजा -
यादों का दीपक लायी थीं -
आती थीं रह जाती थीं -
न जाने की जिद लायी थीं -
वाह!!!
बहुत ही भावपूर्ण...
लाजवाब सृजन।